Sunday, September 15, 2024
Latest:
उत्तराखंड

ग्रेड-पे को लेकर अफ़वाहों पर जवान ना दे ध्यान, DGP अशोक कुमार बोले- हर वक्त मैं खड़ा हूँ आपके साथ

देहरादून डीजीपी अशोक कुमार का बड़ा बयान
एक वीडियो सन्देश में डीजीपी अशोक कुमार बोले
ग्रेड पे के मसले पर कुछ बाहरी लोग बरगला रहे है
जवान उनके बहकावे में कतई न आये
दरअसल कल होने वाली कैबिनेट बैठक से पुलिस जवानों को बड़ी आस थी
लेकिन कैबिनेट में ऐसी कोई चर्चा तक नही नही हुई
जबकि कई विधायक मंत्री सांसद सीएम को पत्र लिख चुके है।
वीडियो सन्देश में डीजीपी बोले में आपके हर हाल में आपके साथ हूं
सीएम से कई बार बात हुई सीएम सहमत है
जल्द ग्रेड पे के मसले का निस्तारण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *