जनता ने भी कहा की कैबिनेट मंत्री हो तो ऐसा, स्टाफ़ के साथ बंद पड़ी सड़क को खुद खोलते नज़र आए मंत्री गणेश जोशी
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और मसूरी से विधायक गणेश जोशी राजधानी देहरादून के कोरोना काल में प्रभारी मंत्री भी है। ऐसे में वो लगातार जनता के बीच रहकर उनकी हर सम्भव मदद को लेकर काम कर रहे है। वहीं मसूरी से निकलकर सरोना भ्रमण पर व्यवस्थाओं को जाँचने के बाद वापसी में देहरादून लौटते हुए सहस्त्रधारा-सरोना मार्ग सड़क में मलवा आ जाने के चलते बंद हो गया था। जिसको देखकर कैबिनेट मंत्री ने सड़क खुलवाने के लिए कर्मचारियों का इंतज़ार ना करना छोड़कर अपने स्टाफ़ के साथ श्रमदान करने का फ़ैसला किया और अपने स्टाफ़ के साथ मार्ग खुलवाया और मार्ग में आवाजाही प्रारम्भ करवायी। जिसको देखकर पीछे से आ रहे स्थानीय लोग भी बोल पड़े की मंत्री हो तो ऐसा।