विधानसभा अध्यक्ष ने ITBP में तैनात कमांडेंट रतन सिंह सोनाल और टीम को दी बधाई, दुनियां की चौथी ऊंचाई वाले ल्होत्से पर्वत(8516 मीटर) में सफलता पूर्वक चढ़कर तिरंगा है फहराया
देहरादून। पिथौरागढ़ जनपद से आईटीबीपी में तैनात कमांडेंट रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स की तीन सदस्यों की टीम ने दुनियां की चौथी ऊंचाई वाले ल्होत्से पर्वत(8516 मीटर) में सफलता पूर्वक चढ़कर तिरंगा फहराया है। जिसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कमांडेंट रतन सिंह सोनाल एवं उनकी टीम को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बता दें कि पिथौरागढ़ के सीमांत दारमा घाटी के ग्राम सोन दुग्तु निवासी आईटीबीपी में तैनात कमांडेंट रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस फोर्स की कुल तीन सदस्यों की टीम ने 23 मई को दुनियां की चौथी ऊंचाई वाले ल्होत्से पर्वत(8516 मीटर) में सफलता पूर्वक चढ़कर तिरंगा फहराया है।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह उत्तराखंड सहित देश के लिए गर्व का विषय है।उन्होंने कहा कि इस टीम ने मेहनत व लगन से खुद की पहचान बनाई है।उन्होंने कहा कि कमाडेंट रतन सिंह सोनाल ने माउंट एवरेस्ट (चीन साइड), माउंट धौलागिरी, माउंट संतोपथ, माउंट सासर, कांगड़ी सहित कई अन्य चोटियों का सफलतापूर्वक आरोहण किया हैं।श्री अग्रवाल ने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए भी अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी है।