उत्तराखंड मंत्री सुबोध उनियाल को मिली केंद्र में बड़ी ज़िम्मेदारी May 28, 2021 Hindi News 38 Views भारत सरकार के जीएसटी परिषद के निर्णय के अनुपालन में क्षमता आधारित कराधान और विशेष संरचना योजना हेतु मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया है, जिसमें उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।