ऊर्जा संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री तीरथ से मुलाक़ात, मुख्यमंत्री ने ऊर्जा कर्मिको की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण की कही बात
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ उनके आवास पर मोर्चा की वार्ता हुई, वार्ता में मुख्यमंत्री का रुख काफी सकारात्मक था तथा उन्होंने कोरोना महामारी के कारण हड़ताल जैसे कदम को स्थगित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा ऊर्जा कार्मिकों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई की जाएगी| मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में इन्सार उल हक अमित रंजन ,पंकज सैनी, भानु जोशी, अनिल मिश्रा, प्रदीप कंसल विजय बिष्ट, विनोद कवि प्रमोद कुमार सत्येंद्र रावत आदि सम्मिलित रहे|