DRDO ने record समय में अस्थाई COVID care हॉस्पिटल किया तैयार, मुख्यमंत्री तीरथ IDPL ऋषिकेश में निर्मित अस्पताल का करेंगे लोकार्पण
देहरादून– प्रदेश में कोरोना की लहर से लड़ने के लिए सरकार की युद्ध स्तर पर तैयारी दिखाई दे रही है। जी हां सरकार ने डीआरडीओ से आग्रह किया था कि वह अस्थाई अस्पताल बनाए इसको रिकॉर्ड टाइम में डीआरडीओ द्वारा आईडीपीएल ऋषिकेश में 500 बेड का अस्थाई कोविड- केयर सेंटर बनाकर तैयार कर दिया गया है। जिसका नाम राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के नाम पर रखा गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार को दोपहर 12:00 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। सीएम आईडीपीएल ऋषिकेश पहुँचेंगे साथ में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी रहेंगे मौजूद। मुख्यमंत्री द्वारा उससे पहले 10:00 बजे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में नई स्थापित 30 आईसीयू बेड का भी लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करेंगे।