राजीव गांधी सेवा सप्ताह के मौक़े पर रक्तदान कार्यक्रम, NSUI से जुड़े छात्रों ने दून हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में किया रक्तदान
एनएसयूआई द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के आवाह्न पर राजीव गांधी सेवा सप्ताह के अंतिम दिन प्रदेशभर में कई जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में देहरादून में भी दून हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया व इस विकट समय में कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद का आवाह्न भी किया गया।
रक्तदान करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई मोहन भण्डारी, प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर, गौरव नेगी, नवीन गुसाईं, दीपक राणा, संजय कोरंगा, महेश उप्रेती, सूरज रावत, अंकित गुसाईं, दीपक कण्डारी आदि थे।