सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत BJYM ने चलाया जागरूकता अभियान, BJYM महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेत्रत्व में लोगों से घर में रहने की अपील
सेवा ही संगठन के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 73 कुसुम विहार में घर घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और ऑक्सीजन लेवल नापा गया।साथ ही लोगों को मास्क,सैनिटाइज़र व दवाइयों की किट वितरित की गई।यह पूरा अभियान महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा पीपीई किट पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर घर जाकर यह अभियान चलाया गया। इस दौरान आशीष रावत व कुलदीप पंत ने सभी से यह आग्रह भी किया की सभी लोग बेवजह घर से बाहर न निकले। आने वाले दिनों में यह अभियान महानगर के अंतर्गत आने वाले सभी बस्तियों में अलग-अलग युवा मोर्चा की टीमों द्वारा चलाया जाएगा।इस अभियान में आज प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत, महानगर महामंत्री कुलदीप पंत, शह सोशल मीडिया प्रभारी तरुण जैन ,मंडल महामंत्री मनुज, पूर्व अध्यक्ष परविंद गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष जीतू गुप्ता अतुल आदि लोग शामिल रहे।