उत्तराखंड

कांग्रेस का उपवास तो भाजपा का मौन व्रत, कोरोना महामारी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की हो रही राजनीति

कांग्रेस और भाजपा के बीच में इन दिनों लगातार कोरोना के लेकर सवाल जवाब की राजनीति हो रही है। कांग्रेस जहां सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। वही बीजेपी कांग्रेस को जनता की मदद करने की सलाह और आपदा में राजनीति न करने का सुझाव दे रही है। ऐसे में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस भवन में सांकेतिक उपवास व धरना दिया। तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कांग्रेस की सदबुद्धि के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौन उपवास किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लगभग एक घंटा प्रदेश कार्यालय में मौन उपवास किया। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक खजानदास समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपवास पर बैठे। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मौन व्रत के बाद साफ कहा कि कांग्रेस के नेता महज राजनीति कर रहे हैं। जबकि उन्हें इस समय जनता की मदद करनी चाहिए। उनके अनुसार हमने कांग्रेस नेताओं को सद्बुध्दि मिले इसके लिए उपवास किया है। उनके अनुसार काँग्रेस के नेताओ को बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीखना चाहिए जो तन मन और धन से जनता की सेवा में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *