तीरथ सरकार के ख़िलाफ़ उत्तराखंड कांग्रेस का सांकेतिक उपवास, प्रदेश अध्यक्ष के साथ दिग्गज नेताओ ने सम्भाली उपवास की कमान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिये सांकेतिक उपवास रखा। उपवास में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर, गोदावरी थापली, गिरीश पुनेड़ा, डॉ0 प्रतिमा सिंह, सीपी शर्मा, पार्षद रमेश कुमार मंगू, डॉ0 बिजेंद्र पाल, ऐतात खान व अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, टीटू त्यागी, भरत शर्मा, मीना रावत, आशीष भारद्वाज, पुनीत सिंह, नीरज नेगी मौजूद रहे।
प्रीतम सिंह का आरोप है कि सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे केवल फ़ाइल में नज़र आते है। हक़ीक़त में कोरोना मरीज़ों को ना तो इलाज सही मिल पा रहा है और ना ही इलाज के दौरान मिलने वाली दवा, इंजेक्शन समय पर मिल पा रहे है।