Wednesday, November 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

रक्तदान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का महाअभियान, अब 24 मई को राजधानी दून के पवेलियन मैदान में लगेगा शिविर

आज के संकटकाल में जहाँ हर क्षेत्र खासे प्रभावित हुए हैं वहीं ब्लड बैंक भी इससे अछूता नहीं रहा है। ब्लड बैंकों में निरंतर आ रही रक्त की कमी के चलते जरूरतमंदों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और यह हम समाचार पत्रों में पढ़ सकते हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मिशन रक्तदान की मुहिम ब्लड बैंकों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। बीते दिनों उनके द्वारा पहले डोईवाला फिर हरिद्वार में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें युवाओं तथा स्वस्थ लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया। मिशन रक्तदान का यह शिलशिला आगे भी चलता रहेगा। कल यानी 24 मई 2021 सोमवार, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र द्वारा पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने युवाओं और खासतौर पर युवा खिलाड़ियों तथा स्वस्थ लोगों से विशेष आह्वान किया है कि पहले रक्तदान, फिर टीकाकरण। इस शिविर का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया जाएगा। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि संकट की घड़ी में हम जरूरतमंदों के साथ हैं और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी बिल्कुल भी होने नहीं देंगे। शिविरों में डॉक्टरों द्वारा पूरे शारीरिक जांच के पश्चात ही रक्तदान करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र की मिशन रक्तदान मुहिम को खासा समर्थन मिल रहा है उनकी खुद की पार्टी साथ-साथ कई अन्य सामाजिक संगठन और कांग्रेस पार्टी उनके मिशन रक्तदान मुहिम का अनुशरण कर रक्तदान शिविरों का आयोजन करा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *