उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण से 8731 लोग हुए ठीक, 24 घंटे में सामने आए 3626 नए मामले-70 लोगों की हुई मौत
देहरादून,
उत्तराखंड में 3626 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है।
70 लोगो की मौत हुई है जबकि 8731 लोग आज ठीक होकर घर गए।
अबतक उत्तराखंड में 5484 लोगों की मौत हो चुकी है ,
देहरादून699 ,हरिद्वार 535,नैनीताल 555,पौड़ी 177,टिहरी129,उधम सिंह नगर में 383 मामले आये
चमोली 238,अल्मोडा 187,चंपावत 48, बागेश्वर में 215,पिथौरागढ़ 178,उत्तरकाशी 89 केस आये है।
राज्य में 63373 एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।