DM देहरादून ने विधानसभावार अधिकारी किए तैनात, स्थानीय विधायकों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना संक्रमण से बचाव का करेंगे काम
DM देहरादून ने कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को विधानसभा वार नोडल अधिकारी की ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसको देखते हुए चकराता विधानसभा की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी चकराता विकासनगर की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी विकास नगर सहसपुर की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी सहसपुर मसूरी की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी रायपुर की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी रायपुर राजपुर की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी सदर कैंट की जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट धर्मपुर की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट डोईवाला की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी डोईवाला और ऋषिकेश की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को दी गई है। सभी अधिकारी विधानसभा के विधायक से स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के मुद्दे पर समन्वय स्थापित करेंगे और प्रशासन स्तर पर जल्द से जल्द उनको पूरा करने का काम करेंगे।