सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर किया बड़ा आदेश, प्रदेशभर में CHC और PHC में होगी कोरोना संक्रमण की जाँच
देहरादून– उत्तराखंड में अब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फ़ैसला किया है। स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमण की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही यह भी कह दिया गया है कि जिन सीएचसी व पीएचसी में कोविड-19 की जांच नहीं की जा रही है, उन स्वास्थ्य केंद्रों में भी जल्द से जल्द रैपिड टेस्टिंग के माध्यम से कोविड-19 जांच सुविधा उपलब्ध कराएं।