आम जनता से जुड़ी बड़ी ख़बर, अब 21 मई को सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी राशन की दुकान
उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने 25 मई तक कोरोना कर्फ़्यू प्रभावी किया है। लेकिन आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए 21 मई को सुबह 07 बजे से 10 बजे तक राशन की दुकाने खोलने का फ़ैसला किया गया था। वहीं अब शासन ने अपने इस फ़ैसले में संशोधन करते हुए नए आदेश जारी किए है। कर्फ़्यू के दौरान केवल एक दिन में तीन घंटे के लिए राशन की दुकान को खोलने पर जनता परेशान थी और प्रशासन को भी व्यवस्था बनाने में दिक़्क़त हो सकती थी। जिसको देखते हुए अब 21 मई को सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक राशन की दुकान खोलने के संशोधित आदेश मुख्य सचिव ओम्प्रकाश की तरफ़ से जारी किए गए है।