हरिद्वार कोरोना बेस अस्पताल में भरा पानी, कर्मचारी PPE किट पहनकर कोविड वार्ड को कर रहे पानी से ख़ाली
उत्तराखंड राज्य में कल से लगातार हो रही बारिश के बाद हालात ख़राब हो चुके है। पहाड़ों में कहीं बादल फटे हैं तो कहीं भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं । वहीं दूसरी ओर मैदानी जनपद हरिद्वार में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया , यहां स्थित कोरोना बेस हॉस्पिटल में पानी भर जाने से बड़ा संकट खड़ा हो गया । गौरतलब है कि कोरोना को लेकर सरकार और योग गुरु बाबा रामदेव की पंतजलि द्वारा पावन धाम में अस्थाई बेस हॉस्पिटल तैयार किया गया है। जहाँ ड्रेनेज व्यवस्था सुचारू न होने से पानी भर गया। वही इस हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में पानी भर जाने से यहां काम कर रहे डॉक्टरों के साथ ही वार्ड में इलाज करा रहे कोरोना के रोगियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन पीपीई किट पहनकर आईसीयू वार्ड से पानी हटाते हुए नजर आए, यह नजारा देख स्वास्थ्य महकमे द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी पोल खुल गई । बुधवार शाम से हो रही बारिश के चलते हरिद्वार नगर में कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति बन गई है । हर वर्ष बरसात के दौरान नगर निगम द्वारा ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के दावे किए जाते हैं मगर इस बार मानसून से पहले ही बारिश ने लोगों के सामने नया संकट खड़ा कर दिया है।