कांग्रेस ने किया बाबा रामदेव पर बड़ा हमला, रामदेव खुद बन गए भाजपा के टूल किट-धस्माना
देहरादून: बाबा राम देव द्वारा एक वीडियो जारी कर जिस प्रकार से टूल किट का जिक्र करते हुए हिन्दू धर्म,सनातन परंपरा ,गंगा मैया और कुम्भ के सम्मान के साथ जोड़ते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर आरोप लगाया है उस पर कांग्रेस ने प्रत्यक्ष रूप से बाबा राम देव पर पलटवार करते हुए बाबा राम देव को ही भाजापा का टूल किट करार दे दिया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि जब जब मोदी जी और भाजापा के पर्दाफाश जनता के बीच होने लगता है वे तब तब किसी न किसी को आगे कर के अपनी छवि बचाने का प्रयास करते हैं और इस बार उन्होंने बाबा रामदेव को ही टूल किट बना डाला। धस्माना ने कहा कि बाबा राम देव को उन तमाम हिंदुओं को जवाब देना चाहिए जिनके परिजन प्रियजन इस कोरोना महामारी में मर गए और उनको श्मसान में जगह नहीं मिली , दाह के लिए लकड़ी नहीं मिली और हज़ारों को गंगा में या तो प्रवाह कर दिया गया और हज़ारों को रेत में दफन कर दिया गया क्या ये हिन्दू परमपरा के विपरीत नहीं है , उन्होनें कहा कि महाकुंभ में तैयारी की जिम्मेदारी किसकी थी और नहीं हुई तो जिम्मेदारी किसकी बनी। धस्माना ने कहा कि देश के नागरिकों के लिए ही वैक्सीन पूरी नहीं थी तो वैक्सीन वेदेश क्यों भेज दी गयी? धस्माना ने कहा कि अगर कोई ये सवाल करेगा तो वो हिन्दू धर्म,सनातन परंपरा, कुम्भ व गंगा मैया का विरोधी कैसे हुआ। उन्होंने कहा कि जितना गंगा व कुम्भ का सम्मान बाबा रामदेव करते हैं उससे बहुत ज्यादा सम्मान हम करते हैं। धस्माना ने कहा कि अब देश में बाबा रामदेव की बात पर कोई भरोसा नहीं करता।