कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र भंडारी का निधन, कांग्रेसज़नो में शोक की लहर
देहरादून– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी का निधन हो गया है। देर रात्रि में वरिष्ठ नेता का हृदय गति रुकने से हुआ निधन। एनडी तिवारी सरकार में शिक्षा मंत्री के रूप में भंडारी ने किया था कार्य। वहीं कांग्रेस के अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी रहे थे नरेंद्र भंडारी। जिनके निधन पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है।