केंद्र से उत्तराखंड को मिली दूसरी ऑक्सिजन express, इस बार आइ 100 MT ऑक्सिजन
देहरादून– उत्तराखंड में ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो, इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। ऐसे में देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर एक और ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात 9:00 बजे पहुंच गई है। इस बार लगभग 100 मेट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस आई है। जिसको विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाएगा। आपको बता दें 1 दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में 80 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की ऑक्सीजन एक्सप्रेस भेजी थी, जिसको जिलों में बांट दिया गया है। केंद्र से मिली दूसरी ऑक्सिजन express के बाद मुख्यमंत्री तीरथ ने प्रधानमंत्री मोदी और रेलमंत्री का ट्वीट कर धन्यवाद किया है।