Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ से की मुलाक़ात, आपदा राहत में सरकार के साथ है विपक्ष- प्रीतम सिंह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन के माध्यम से जनहित में विभिन्न मांगों से अवगत कराया। पत्र में उन्होंने विगत कई दिनों से राज्य के विभिन्न जनपद में लगातार हो रही भारी बरसात एवं ओलावृष्टि के साथ ही बादल फटने की हुई घटना पर चिंता जाहिर की। उन्होंने 11 मई 2021 को जनपद टिहरी गढवाल के देवप्रयाग में बादल फटने से प्रभावितों की स्थिति को बताते हुए ग्राम क्यारा भगेली एवं ग्राम बोनठ सहित अन्य पीडित परिवारों को दैवीय आपदा मद से शीघ्र 10-10 लाख रु की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने के साथ ही उनके भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया। साथ ही प्रीतम सिंह ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को प्राथमिकता देने की बात कही। कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए चकराता विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में ऑक्सीमीटर आक्सीजन कन्सट्रेटर, मास्क, सैनेटाइजर के साथ ही प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाइयों व ऑक्सीजन सिलेण्डर की उचित व्यवस्था के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारेटीन की व्यवस्था तथा ग्रामीणों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही टीकाकरणका सिस्टम डिसेंट्रलाइसड कर किया जाए और टेस्टिंग सेंटर को बढ़ाया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा की राज्य व केंद्र सरकार चारधाम यात्रा के स्थगित होने से प्रभावित होने वाले तमाम व्यवसाइयों सहित को आर्थिक मदद मुहैया करवाए। क्योंकि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से करीब 5 लाख परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। लेकिन लगातार दूसरे वर्ष यात्रा में पहुंच रही बाधा के कारण यात्रा से जुड़े होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, डंडी-कंडी वाले, टैक्सी-मैक्सी चालक, गाइड, फोटोग्राफर आदि के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही बिजिली, पानी के बिल माफ किए जाए और उचित योजना बनाई जाए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री से पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को बैंकों के ऋण अदायगी में छूट देने की बात कहीं और मजदूर वर्ग सहित जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता देने व ऋण में ब्याज ना लगाए जाने का अनुरोध किया। कहा कि आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है। जनहित के लिए जो भी आवश्यक है उसे कांग्रेस पूर्ण सामर्थ्य से कर रही है। और संयुक्त प्रयासों के बल पर उत्तराखंड को इस संकट से उबारने हेतु प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान अनुसूचित जाति प्रकोष्ट अध्यक्ष राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, पछवादून अध्यक्ष संजय किशोर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *