घर के बाहर खड़ी Activa में निकला किंग कोबरा, वन विभाग के रवि जोशी ने टीम के साथ पाया क़ाबू
देहरादून– राजधानी देहरादून के प्रेम नगर इलाके में एक स्कूटी में कोबरा सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने सांप की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम रवि जोशी के नेतृत्व में मौके पर पहुँची।
जहां वन विभाग की टीम के द्वारा कोबरा सांप को स्कूटी से निकाला गया। कोबरा सांप को देखकर आसपास के लोगों में दहशत है। वहीं लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरीके का यह पहला सांप दिखाई दिया है।
दूसरी तरफ़ बात करें वन विभाग की रेस्क्यू टीम के रवि जोशी की तो वो लगातार रेस्क्यू अभियान में कई जानवरो को पकड़ के जंगल में छोड़ चुके है। जिसमें ख़तरनाक कोबरा सांप भी शामिल है।