Wednesday, September 18, 2024
Latest:
उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग के भाजपा विधायक भरत चौधरी AIIMS में भर्ती, पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालात स्थिर

रुद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी ऋषिकेश एम्स में भर्ती  हुए।इससे पहले वो होम isolation में थे वहीं कोरोना संक्रमण के बाद सांस लेने में दिक्‍कत आ रही है। कोरोना संक्रमण के चलते अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें बीती रात कोविड आइसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। एम्स के चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है।
प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को शनिवार आठ मई को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि उनका सेचुरेशन लेवल 97 प्रतिशत है और वह पांच लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें एनआरबीएम मास्क द्वारा ऑक्सीजन दी जा रही है। वह हृदय रोग, डायबिटीज और हायपरटेंशन के रोगी भी हैं। हार्ट रोगी होने के कारण कई साल पहले उनके हार्ट में दो स्टंट पड़ चुके हैं और वह तभी से दवाओं का सेवन कर रहे हैं। कॉर्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने दोपहर समय उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया है। उनके एक पैर में सूजन की शिकायत भी है। इस संबंध में आवश्यक जांचें की जा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *