Big breaking: GMVN लौटाएगा अड्वैन्स बुकिंग का सारा पैसा, केदारनाथ धाम की हवाई यात्रा के लिए यात्रियों ने की थी अड्वैन्स बुकिंग
देहरादून- राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार आयोजित होने वाली चारधाम यात्रा को रद्द करने का फ़ैसला किया है। लेकिन वहीं चारधाम यात्रा के मुख्य स्थल श्री केदारनाथ धाम के लिए 17 मई से होने वाली यात्रा को लेकर 02 अप्रैल से हेली सेवा की अड्वैन्स बुकिंग खोल दी गई थी। अब जब सरकार ने यात्रा को रद्द कर दिया है, ऐसे में बुकिंग भी कैन्सल होने लगी है। दूसरी तरफ़ श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा देने वाले आपरेटर्ज़ की तरफ़ से गढ़वाल मंडल विकास निगम टिकटों की बिक्री करता है। वहीं अब GMVN प्रबंधन की तरफ़ से MD डॉक्टर आशीष चौहान ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए सभी रद्द हुई bookings का पैसा तत्काल लौटाने के निर्देश सम्बंधित बैंक अधिकारी को दिए है। जिसमें केवल 200/- processing fees को काटा जाएगा। GMVN प्रबंधन की माने तो कोरोना काल में किसी भी सूरत में फ़िलहाल यात्रा का संचालन नहीं हो सकता। ऐसे में जिन लोगों ने केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा के माध्यम से टिकट बुक कराई है। उन सभी का पैसा तत्काल रीफ़ंड करने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए गए है।