उत्तराखंड में संकट मोचक की भूमिका में आए सांसद अनिल बलूनी, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ ने बयाँ की पूरी कहानी
देहरादून– देहरादून में आज एक बड़े ऑक्सीजन संकट से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बचा लिया। यह कहना है रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का। अपनी फेसबुक पर उन्होंने पूरी कहानी बताएं और कैसे सांसद ने राहत पहुंचाई उसके बारे में भी लिखा। उमेश शर्मा काऊ ने फेसबुक पर लिखा है कि ” सांसद राज्यसभा Anil Baluni का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने हमें एक बड़े संकट से बचाया। आज जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। अनेक जीवन संकट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है। मैंने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी से अनुरोध किया और सुखद समाचार है कि उन्होंने अभी सूचना दी है कि माननीय केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश जारी कर दिए है। इस आपातकाल में ऑक्सीजन कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी सहायता बनी हुई है। मैं बलूनी जी का आभार प्रकट करता हूं कि वह सदैव अपनी क्षमता और प्रभाव का लाभ उत्तराखंड को देते रहते हैं।” साफ है विधायक उमेश शर्मा काऊ के प्रयासों और अनिल बलूनी द्वारा की गई मदद से देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे तमाम मरीजों की ऑक्सीजन मिलने से जान बची है इसके लिए दोनों जन प्रतिनिधि भी बधाई के पात्र हैं।