Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड के लिए गुजरात से ऑक्सिजन सिलेंडर लेकर ट्रक हुआ रवाना, सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से मिलेगी गंभीर मरीज़ों को मदद

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लगातार कोरोना काल में राज्य सरकार के साथ मिलकर जनता की मदद को काम कर रहे है। सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि पिछले दिनों मेरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी से कोरोना के विषय पर चर्चा के दौरान उन्होंने मरीजों की संख्या के अनुपात में ऑक्सीजन सिलेंडरों की भारी आवश्यकता बताई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर उन्हें निरंतर रिफिल करके अधिकतम रोगियों की सेवा की जा सकती है । मैंने निजी संबंधों और मित्रों के सहयोग से एक ट्रक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है। उक्त ट्रक कल कच्छ, गुजरात से चल चुका है, जो आज रात या कल प्रातः तक देहरादून पहुंच जाएगा। इस क्रम में विदेश के कुछ मित्रों ने पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए हैं, साथ ही सांसद निधि से क्रय किए जाने वाले कंसंट्रेटर भी शीघ्र ही राज्य सरकार को सौंप दिए जाएंगे। मुझे आशा और विश्वास है कि आपकी हमारी भागीदारी और सहयोग से हम कोरोना को पराजित करेंगे। हर एक जीवन महत्वपूर्ण है। आप सभी सेवा और सहयोग करते हुए अपना भी ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *