DM देहरादून अस्पतालों पर हुए सख़्त, ऑक्सिजन को लेकर दी कड़ी चेतावनी
देहरादून– जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव के बड़े आदेश कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार से संबंधित कतिपय चिकित्सालयों द्वारा इमरजेंसी की स्थिति में ऑक्सीजन की मांग चार-पांच घंटे पूर्व की जा रही है जो की कदापि उचित नहीं है जबकि ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पूर्व की जानी चाहिए ऑक्सीजन की मात्रा मात्र 4 से 5 घंटे पूर्व करने की स्थिति में कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है ऐसे में जनपद के समस्त चिकित्सा प्रबंधकों को निर्देशित किया जाता है कि उपचार के दृष्टिगत ऑक्सीजन की मांग कम से कम 24 घंटे पूर्व नोडल अधिकारी ऑक्सीजन के माध्यम से सुनिश्चित कर लें यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होगी या दुर्घटना घटित होगी तो उसके लिए संबंधित चिकित्सा प्रबंधन का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी