विधानसभा सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी का कोरोना से निधन, एक हफ़्ते से निजी अस्पताल में भर्ती थे समीक्षा अधिकारी दिनेश मंद्रवाल
देहरादून 2 मई। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत दिनेश मंद्रवाल आज कोरोना की जंग हार गए।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दिनेश मंद्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है। अग्रवाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वो एवं पूरा विधानसभा परिवार उनके परिजनों के संग है। विगत कई वर्षों से विधानसभा में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत 44 वर्षीय दिनेश मंद्रवाल के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।बता दें दिनेश मंद्रवाल विगत 1 हफ्ते से कोरोना संक्रमित होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में उपचार करा रहे थे।डॉक्टरों के अनुसार कार्डिक अटैक आने उनकी मृत्यु हुई है। दिनेश मंद्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय सुंदरलाल मंद्रवाल के पुत्र हैं।