मसूरी में निर्माणाधीन पार्किंग का गिरा बड़ा हिस्सा, हादसे में कोई हताहत नहीं- मसूरी देहरादून मार्ग हुआ बंद
देहरादून– मसूरी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। मसूरी पेट्रोल पंप के पास बहुउद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा भरभरागरा कर गिर गया। जानकारी के मुताबिक सुबह 4:00 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। सबसे बड़ी और अच्छी बात यह रही कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि हादसे में नहीं हुई है। साथ ही निर्माणाधीन पार्किंग के नीचे कोई ट्रैफिक भी नहीं चल रहा था जिसकी वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन पार्किंग का काम पिछले लगभग 10 साल से चल रहा है। लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक बहुद्देशीय निर्माणाधीन पार्किंग का काम अंतिम चरण में था। करीब 32 करोड़ की लागत से बनाई जा रही पार्किंग का बड़ा भाग गिरने से मसूरी देहरादून मार्ग पूर्ण रुप से बंद हो चुका है। यातायात व्यवस्था में भारी दिक्कतें आ रही हैं वही पार्किंग निर्माण की गुणवत्ता पर भी बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।