चारधाम यात्रा की गाईडलाईन के संबंध में बैठक आज, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे बैठक की अध्यक्षता
देहरादून। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आगामी चारधाम यात्रा की गाईडलाईन तय करने हेतु बैठक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद सभागार में शुरू होगी। बैठक में आयुक्त गढ़वाल/ देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन, अपर सचिव पर्यटन जुगल किशोर पंत, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, पर्यटन विकास परिषद के अपर निदेशक विवेक चौहान सहित पर्यटन-तीर्थाटन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बैठक में जिला चमोली, रूद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षको को भी बुलाया गया है। मुमकिन है कि बैठक में यात्रा को सीमित करने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन को कड़ाई से पालन कराने को लेकर चर्चा होगी। राज्य सरकार की पूरी कोशिश है की प्रदेश में कोरोना संक्रमण का जो आँकड़ा लगातार बढ़ रहा है, उस पर लगाम लगाई जाए। जिसके लिए प्रदेश के भीतर जो भी बड़े आयोजन है उनको सीमित करते हुए जनता को जागरुक किया जाए।