ऊर्जा विभाग ने कोरोनाकाल में खोया अपना एक और ज़िम्मेदार अधिकारी, कोरोना के चलते उपखंड अधिकारी विनोद कुमार का निधन
अत्यंत दुखद घटना उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड रुद्रपुर द्वितीय विनोद कुमार का मेडिसिटी अस्पताल में उपचार के दौरान आज सुबह 2 बजे निधन हो गया है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपने चरणों मे स्थान दें।और इस संकट की घड़ी में परिवार वालों को ये अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में ऊर्जा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी frontline corona warriors की भूमिका में लगातार काम कर रहे है। लेकिन कोरोना महामारी की चपेट में आकर अपने साथियों को भी खो रहे है। कुछ दिन पहले ऋषिकेश डिविज़न के Exn D P सिंह का निधन कोरोना के चलते हो गया था। वहीं अब SDO विनोद कुमार की असमय मौत से ऊर्जा विभाग में शोक की लहर है।