रायपुर में कोविड शमशान घाट पर जल्द होगा टीन शेड एवं चार दिवारी का निर्माण, विधायक उमेश शर्मा काउ ने ज़िलाधिकारी को तत्काल काम करने के लिए किया निर्देशित
देहरादून- उमेश शर्मा काऊ विधायक रायपुर द्वारा जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से वार्ता कर रायपुर शमशान घाट पर बारिश होने के कारण अव्यवस्था दूर करने के उद्देश्य से एवं मृतको को रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाये जाने के लिये संबंधित विभागो को तत्काल कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया । काऊ का कहना था कि कोविड ग्रस्त मृतको के परिवारों ने इस विषय मे उनसे निवेदन किया गया था । काऊ ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और सरकार हर संभव मद्दद कर रही है और शोककुल परिवारों के साथ खड़ी है । काऊ ने पूर्व में ही जल संस्थान रायपुर खण्ड से वहां पानी की व्यवस्था करा रखी है । काऊ न आज अपनी निधि से रायपुर कोविड शमशान घाट की चार दिवारी एवं उसकी सड़क का निर्माण करने के लिए कहा जिसके लिए काऊ ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भी प्रेषित किया । जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल को विधायक द्वारा दिये गये निर्देशो पर तुरंत कार्य आरंभ करने के लिए निर्देशित किया गया । जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आर० डव्लू० डी० विभाग Rural Works Department ने निरक्षण कर जल्द ही कार्य शुरू करने की बात कही।