राजधानी देहरादून के अस्पतालों पर बढ़ने लगा मरीज़ों का दबाव, सुरक्षा के मद्देनज़र अस्पतालों में पुलिस फ़ोर्स की तैनाती
कोविड अस्पतालों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। 13 कोविड अस्पतालों में आठ सब इंस्पेक्टर, 26 कांस्टेबल व दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। यदि जरूरत पड़ती है तो और पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा सकती है।2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान अस्पतालों से कई कोरोना मरीजों के फरार होने के मामले सामने आए थे। इसके अलावा जेल से भारी संख्या में कैदियों के अस्पताल में भर्ती होने के कारण भी अस्पताल में पुलिस फोर्स बढ़ानी पड़ी थी। अब जैसे-जैसे अस्पतालों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी है वैसे-वैसे पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनात करनी शुरू कर दी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि रविवार से ही अस्पतालों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। यदि जरूरत पड़ती है तो और भी फोर्स तैनात कर दी जाएगी।