Good work: जनता से नियमो का पालन कराने के साथ ही मानव धर्म भी निभा रही दून पुलिस, रायपुर थाना पुलिस ने होम isolation पेशंट के घर थाने की मेस से पहुँचाया भोजन
देहरादून- आज दिनांक 24/04/2021 को थाना रायपुर पर कॉलर द्वारा शिवलोक कॉलोनी रायपुर से फोन कर सूचना दी गई कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह अपने घर पर आइसोलेशन में है तथा आज होटल बंद होने के कारण होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है जिस पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाने की मैस से भोजन बनवा कर उक्त कोविड-19 पेशंट को उनके आवास पर पका हुआ भोजन पहुंचाया गया।
पुलिस द्वारा अपने ब्यस्ततम समय मे से कोविड पेसेंट को थाने के मेस से भोजन पहुँचाने पर आम पब्लिक द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गई। जहाँ कोविड नियमो का ध्यान रखा गया है