तीरथ सरकार का जनहित में अच्छा फैसला, 18 से 45 साल उम्र के सभी लोगों को सरकारी औऱ प्राइवेट अस्पतालों में लगेगी मुफ्त कोरोना वैक्सीन
देहरादून । राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को भी नि: शुल्क टीका लगाया जाएगा। मई माह के प्रथम सप्ताह से यह कार्य आरंभ हो जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड के लगभग 50 लाख निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसका संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। इसमें लगभग 400 करोड़ रुपए का खर्चा संभावित है। जो 345 नए डाॅक्टरों की नियुक्ति पीएचसी एवं सीएचसी में की जा रही है। वे कोविड से संबंधित ड्यूटी करेंगे।