सरकार हुई सख़्त तो हरकत में आया ज़िला प्रशासन, ऑक्सिजन की व्यवस्था को नोडल अधिकारी की तैनाती- निजी अस्पतालों में भी बेड आरक्षित करने के आदेश जारी
देहरादून– मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के बाद अब जिलों के जिला अधिकारियों द्वारा सख्ती दिखाई जाने लगी है ऐसे में देहरादून जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमित व्यक्तियों के लिए चिकित्सालय में ऑक्सीजन व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल को देहरादून के प्रभारी अधिकारी ऑक्सीजन प्रबंधन का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।शेखर सक्सेना, जसवंत सिंह कंडारी प्रेमलाल के साथ ऑक्सीजन व्यवस्था का कार्य देखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तमाम निजी चिकित्सालय मैं 70% बेड कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए थे
जिसके बाद देहरादून जिले में 7 अस्पतालों जिसमें एस एम आई मैं 231 एचआईएचटी में 368 सीएमआई में 70 मैक्स में 102 श्रीनाथजी में 98 अरिहंत में 34 और वेल्मेड में 24 बेड किए गए हैं आरक्षित कुल मिलाकर 927 ऑक्सीजन बेड किए गए आरक्षित वही 293 आईसीयू बेड भी किए गए आरक्षित।