उत्तराखंड

मुख्यमंत्री तीरथ ने कोरोना के चलते transfers पर लगाई रोक, पुलिस विभाग में हो चुके transfers पर नहीं होगा कोई असर

देहरादून –राज्य में कोविड संक्रमण काल को देखते हुए सीएम तीरथ ने प्रशासनिक व अनुकम्पा को छोड़ अन्य ट्रांसफर पर रोक लगा दी है।इससे जहां कई रडार पर आए अफसरो ने राहत की सांस ली है ।वही पुलिस महकमे में हो चुके दरोगा इंस्पेक्टर के तबादलों पर इससे कोई फर्क नही पड़ेगा। सामने ट्वीट करते हुए कहा है कि फिलहाल ट्रांसफर रोके जा रहे। माना जा रहा था कि 1 मई को उत्तराखंड कुंभ आयोजन पूर्ण होने के बाद कई डीएम कप्तान हट सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *