बड़ी ख़बर: CBSE दसवी बोर्ड की परीक्षा को किया गया रद्द, कोरोना संक्रमण के चलते इंटर की परीक्षा भी फ़िलहाल स्थगित
सीबीएसई board 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी है और 12वीं की परीक्षा को फ़िलहाल स्थगित किया गया है केंद्र सरकार ने बैठक के बाद यह फैसला लिया है। पीएम मोदी के साथ सीबीएसई के अधिकारियों और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ बैठक हुई। जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है कि कोरोना के संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा उस स्थिति बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकती है। इस वजह से दसवीं की परीक्षा को रद्द कर दिया जाए यानी दसवीं के बच्चों को प्रमोट किया जाएगा।
वहीं 12वीं की परीक्षाएं होंगी लेकिन अभी नहीं कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति ठीक होने के बाद। आपको बता दें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा कराने में असमर्थता जता दी थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।