देहरादून- उत्तराखंड में कोविड मरीजों की संख्या आल टाइम रिकॉर्ड पर पहुंचने जा रही है। राज्य में आज यानी बीते 24 घण्टे में 1333 नए मरीज मिले है जबकि 8 मौते हुई है। दून में 582 हरिद्वार 386 नैनीताल में 122 मरीज मिले है usnagar में 104 मरीज मिले है आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज़ 243 है।