Night curfew की हक़ीक़त जाँचने खुद सड़कों पर उतरे DM, SSP, सरकार के निर्देशो का सख़्ती से पालन कराने के दिए आदेश
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जनपद देहरादून नगर निगम क्षेत्र व कैंटोनमेंट क्षेत्र में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था। जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 10/04/21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए थे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा रात्रि कर्फ्यू के दौरान नगर क्षेत्र में घंटाघर व अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारिगणो को राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।