Monday, January 13, 2025
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में खुलेंगे कक्षा एक से पाँच तक के स्कूल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिया बड़ा बयान

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि 15 अप्रैल से राज्य में कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय भी खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना संबंधी सभी तरह की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। शिक्षा मंत्री पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी है। पांडे ने कहा कि इसके बाद भविष्य में जिस तरह की स्थिति बनेगी, उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कक्षा छह से 12 तक के विद्यालय तो पहले ही खोल दिए हैं। इन सभी विद्यालयों में भी कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन भी सुचारू रहा और इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं भी सुचारु चल रही हैं। पांडे ने कहा कि सामान्यत: अभी कोरोना ने बच्चों को गिरफ्त में नहीं लिया है। साथ ही उन्होंने चेताया कि कोरोना का खतरा अभी कम भी नहीं हुआ है। सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *