Covishield vaccine की दोनो डोज़ के बाद भी हुआ कोरोना, सूत्रों की माने तो तीस दिन के भीतर लगी है दोनो डोज़
देहरादून–राजधानी देहरादून के कॉर्नेशन अस्पताल में covishield vaccine की दो डोज लगने के बावजूद अस्पताल के दो चिकित्सकों के कोरोना संक्रमित होने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इन दोनों डॉक्टरों को बीते 30 दिन में दो बार कोविशेल्ड वैक्सीन लगी थी। लेकिन बावजूद इसके दोनो ही चिकित्सक कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।