कैम्प कार्यालय से मुख्यमंत्री तीरथ ने शुरू किया काम, हवन पूजन के साथ सम्भाली कुर्सी
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय से सरकारी कार्य करना शुरू कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ ने कैंप कार्यालय में पूजा अर्चना कर कामकाज की शुरुआत की। गौरतलब है कि अभी तक मुख्यमंत्री तीरथ ज़्यादातर सरकारी कामकाज बीजापुर सेफ़ हाउस और सचिवालय से ही निपटा रहे थे। वहीं अब कैम्प कार्यालय में हवन पूजन के साथ कामकाज की शुरुआत की गई है।