पर्यावरण को बचाना है-जंगल में लगी आग को बुझाना है, युवाओं ने सम्भालीं कमान औरों से भी जागरुक होने की अपील
उत्तराखंड में जलते जंगलो को देखकर भले ही अधिकारी प्लानिंग करने की बात कर रहे हो। लेकिन वहीं मुख्यमंत्री के आग्रह पर भारतीय सेना के हेलिकॉप्टरो ने प्रदेश में आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ़ प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत भी जंगल में जाकर कर्मचारियों के साथ आग बुझाते हुए नज़र आए। लेकिन इतना सब होने के बाद भी हम जंगलो में लगी आग पर क़ाबू नहीं कर पा रहे है। सरकारी सिस्टम से अलग होकर भी हमें जागरुक होना होगा। जिसके लिए युवाओं को भी आगे आकर ज़िम्मेदारी सम्भालनी होगी। वहीं बात करें dav pg college के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार और देहरादून नगर निगम के पार्षद प्रशांत खरोला की तो दोनो ने युवाओं के बीच प्रेरणा देने का काम किया। जिसको अगर प्रदेश में रहने वाला हर आम और ख़ास एक ज़िम्मेदारी के तौर पर समझेगा तो फिर जंगल की आग क्या, हर मुसीबत से पार पाया जा सकता है। राहुल कुमार ने अपनी FB पर एक पोस्ट डाली है, जिसको उन्ही के शब्दों में लिखा गया है— उत्तरकाशी मार्ग पर जाते हुए… पहाड़ो पर लगी हुई आग को बुझाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया व इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी से एक विनम्र, अनुरोध करता हु की जितने भी पर्यटक आ रहे है वो ऐसी वस्तु या किसी भी इस प्रकार की ज्वलन शील धातु को ऐसे ही कही भी ना फैलाए या जिस से जंगल मे आग का कारण बने…. इस भीषण आग के कारण कई जीव जंतु व जान माल की हानि हो जाती है….और बेज़ुबान जंतु भी इस अग्नि मे जल कर मर जाते है… आने वाला वो समय भी दूर नही ज़ब प्रकर्तिक के क्रोध की अग्नि मे हम सब भी ना जले इस क्रूरता को रोकने के लिए मेरा आप सभी से एक विनम्र अनुरोध है की हम सब अपने पहाड़ो को बचाए अपने जानवरो को बचाए अपनी प्रकर्तिक को बचाए. ….