सहकारिता विभाग में बड़ी कार्यवाही, बड़े अधिकारी को किया गया निलंबित
देहरादून– उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर। सहकारिता विभाग में हुई बड़ी कार्रवाई। हरीश चंद्र खंडूड़ी सहायक निबंधक सहकारी समितियां उधम सिंह नगर को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निलंबन आदेश किए जारी। खंडूरी पर आरोप है कि उधम सिंह नगर की कई समितियों में नई नियुक्तियां संविदा पर अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए की गई। इसके अलावा दक्षिणी सितारगंज समिति में एक ट्रक यूरिया खाद का गबन हुआ था । जिसे स्टॉक में दर्ज ना करके सीधे नकद बिक्री कर दी गई।