Saturday, May 11, 2024
Latest:
उत्तराखंड

चारधाम यात्रा मार्ग पर लगाए जायेंगे 500 वाटर एटीएम, पानी की गुणवत्ता का भी हो डिस्प्ले _ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

भारी गर्मी के बीच मई माह के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा और प्रदेश में लगातार बढ़ रही पेयजल किल्लत के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेयजल विभाग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। एक ओर जहां मुख्यमंत्री धामी ने पेयजल आपूर्ति के लिए हर जिले में दो टैंकर उपलब्ध कराने को कहा तो दूसरी ओर चारधाम यात्रा मार्ग पर 500 वाटर एटीएम लगाने के भी निर्देश दिए है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जलापूर्ति के लिए सुनियोजित व्यवस्था की जाए। चारधाम यात्रा मार्गों पर उच्च गुणवत्ता के 500 वाटर एटीएम लगाए जाएं। वाटर एटीएम के साथ पानी की गुणवत्ता को भी डिस्प्ले किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि यात्रा मार्गों पर सुलभ शौचालयों में पर्याप्त पानी की उपलब्धता रहे। सचिव पेयजल नितेश कुमार झा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में तेजी से काम हो रहा है। जल जीवन मिशन के तहत देश में उत्तराखंड का छठा स्थान है। मिशन के तहत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शत प्रतिशत कवर कर लिया गया है। जल जीवन मिशन ग्रामीण के तहत प्रदेश के 62 प्रतिशत कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अगले साल दिसंबर तक इसे शत प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। नाबार्ड फंड की 280 योजनाओं में से 244 पूरी हो चुकी हैं। बाकी 36 इस साल पूरी हो जाएंगी। नमामि गंगे की 23 योजनाओं में से 19 पूरी हो चुकी हैं, जबकि चार पर काम चल रहा है। पिछले पांच साल में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत 336 घोषणाओं में से 293 के शासनादेश हो चुके हैं। जिसमें से 133 पूरी हो चुकी हैं जबकि 160 पर पर काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *