बड़ी ख़बर: सरकारी अस्पतालों से सिस्टर हुई ग़ायब, सरकार ने बाक़ायदा नए आदेश किए जारी
उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों से सिस्टर ग़ायब है। जिसके बाद अब सरकारी अस्पतालों में सिस्टर शब्द शायद ही सुनाई देगा। प्रदेश की नवनियुक्त तीरथ सरकार ने उनका और नर्सों का पदनाम बदल के अधिकारी कर दिया है। शासन की तरफ़ से जारी शासनादेश के मुताबिक नर्सों को Nursing अधिकारी और सिस्टर को वरिष्ठ Nursing अधिकारी पदनाम दिया गया है। केंद्र सरकार में भी पदनाम की यही व्यवस्था है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड में भी सिस्टर-नर्स खुद को अधिकारी का पदनाम देने की मांग लंबे समय से करते आ रहे थे। वहीं इससे पहले सचिवालय-विधानसभा में भी बाबुओं को अधिकारी का पदनाम दिया जा चुका है। यूपी और उत्तराखंड के शुरुआती दिनों में जो लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) थे, उनको यहाँ सहायक समीक्षा अधिकारी और जो अपर डिवीजन क्लर्क थे, उनको समीक्षा अधिकारी पदनाम दिया गया है।