बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित ने किया मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन, विदेशी कर रहे हमारी सभ्यता का पालन- फिर हम क्यूँ नहीं
बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित धीरज पंचभैया मोनू,ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान की सराहना की,कहाँ की हमारी एक भारतीय सभ्यता हैं, और हम देवभूमि उत्तराखंड के निवासी हैं, फटे कपड़े पहनना हमारे बहु बेटियों की सभय्ता नही,यदि बाहर बिदेसो से आये हुये लोग,हमारी संस्कृति भारतीय सभय्ता के कपड़े पहनना पसंन्द कर रे है, तो हमारे अपने भारतीय क्यों नई, कहा कि यह एक स्वतंत्र भारत है, सबको हक है कैसे भी रहें, पर मर्यादा में रहना जरूरी,नहीं तो हमारी सभ्यता भी लुप्त हो जायेगी, हम बद्रीनाथ धाम के पुरोहित लोग इसका पूर्ण समर्थन करते हैं,