Wednesday, November 13, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: 03 विधायकों को मिली सरकार के बोर्ड में ज़िम्मेदारी, विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में नामित किए तीन विधायक

देहरादून-  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड के ‘राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड’ में 3 विधायकों को बतौर बोर्ड के सदस्यों के रूप में नामित किया है। जिनमें राजपुर विधायक खजान दास, रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं पिथौरागढ़ विधायक चंद्रा पंत को राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किये जाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अवगत करा दें कि सरकार द्वारा विधानसभा के क़िन्ही तीन सदस्यों को राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड में नामित किए जाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को सदन के माध्यम से प्राधिकृत किया गया था।इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 3 विधायकों को बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड में दिव्यांग सलाहकार बोर्ड का गठन दिव्यांगों की बेहतरी के लिए किया गया था,आयोग का उद्देश्य दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में लाकर सशक्त बनाने, दिव्यांगजनों को पहचान कार्ड मुहैया कराने, प्राथमिक चिकित्सालय स्तर पर भी विकलांगता प्रमाणपत्र की व्यवस्था करने, रोजगार मुहैया कराने के मद्देनजर कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने संबंधित कई मुख्य कार्य करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *