प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भगवान से करने के बाद निशाने पर आए मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी ने खोला मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मोर्चा
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने जो हाल ही में बयान दिया है कि आने वाले समय में मोदी जी की लोग पूजा करेंगे। उसके लिए उनको जनता से माफी मांगनी चाहिए। आनंद ने कहा कि यह सरासर गलत है। इससे धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। हमारा साफ कहना है कि मुख्यमंत्री जी को हिंदु समाज से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की बात से हिंदु समाज की भवनाओं को ठेस पहंुचती है। किसी भी व्यक्ति की तुलना भगवान से करना सही नहीं है। श्री आनंद ने कहा कि इससे एक बात और साबित होती है कि भाजपा के लोगांे की मनोदशा क्या है। कैसे वो मोदी जी को भगवान मानते है। आनंद ने कहा कि भाजपा के लोेगांे के लिए वे भगवान हो सकते है परंतु सब पर उसे थोपना सही नहीं है। खासकर एक मुख्यमंत्री का यह कहना बहुत शर्मसार करता है। त्रिवेंद्र जी की कुर्सी पर बैठ कर तीरथ जी भी वही बात कर रहे है इससे साफ जाहिर है कि भाजपा के पास ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो मुख्यमंत्री की कुर्सी की गरिमा को बना कर रखे और उसके अनुकूल हो।