तीरथ कैबिनेट के विभागों की सूची तैयार, विभागों की ज़िम्मेदारी देकर मंत्रियों को मज़बूत करने की है तैयारी
उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के विभागों की सूची आज जारी हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक PWD, वित्त और आबकारी जैसे अहम विभाग मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने पास रख सकते हैं. पुराने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल होने की संभावना बहुत कम है. त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में जिस मंत्री के पास जो विभाग था वह तीरथ मंत्रिमंडल में भी बना रह सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्रियों के विभागों के आवंटन की सूची रविवार शाम तक किसी भी समय जारी हो सकती है.मुख्यमंत्री ने सचिव अमित सिंह नेगी और शैलेश बागोली के साथ बैठकर मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के विभागों के आवंटन पर ढाई घंटे तक मंथन किया है.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मंत्रियों के विभागों की सूची फाइनल कर चुके हैं. त्रिवेंद्र कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके मदन कौशिक के विभाग पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को सौंपे जा सकते हैं.माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी कैबिनेट को मजबूत बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास नहीं रखने का फैसला लेंगे.तीरथ ऐसा करके अपनी टीम को ना सिर्फ मजबूत बनायेंगे बल्कि खुद कम विभाग रख कर सभी विभागों की प्रगति की जानकारी भी समय-समय पर लेते रहेंगे.तीरथ कैबिनेट में शामिल किए गए तीन नए मंत्रियों गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल और यतीश्वरानंद को भी भारी भरकम विभाग मिलने की उम्मीद है.